Home >>BH Nalanda  

Lok Sabha Election:'लालू परिवार 'भ्रष्टाचार के कुलगुरु' और तेजस्वी ‘चरवाहा विद्यालय' के चांसलर'-JDU

Nalanda Lok Sabha Election: बिहार के अस्थावां विधानसभा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एनडीए की चुनावी बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने की. इस बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, मंत्री श्रवण कुमार, विधायक कौशल किशोर, एमएलसी रीना यादव ने शिरकत की. 

Advertisement
जेडीयू एमएलसी सह प्रवक्ता नीरज कुमार
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 17, 2024, 06:48 AM IST

नालंदाः Nalanda Lok Sabha Election: बिहार के अस्थावां विधानसभा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एनडीए की चुनावी बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने की. इस बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, मंत्री श्रवण कुमार, विधायक कौशल किशोर, एमएलसी रीना यादव ने शिरकत की. 

'चरवाहा विद्यालय' के तेजस्वी चांसलर'
इस दौरान जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के "बीजेपी महंगाई की मां और बेरोजगारी की बाप है" वाले बयान पर पलटवार किया. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद का परिवार भ्रष्टाचार का 'कुलगुरु' है और तेजस्वी 'चरवाहा विद्यालय' के कुलाधिपति हैं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बिना भ्रष्टाचार के नौकरी दी है. लेकिन जब लालू यादव की पार्टी को मौका मिला तो उन्होंने कुछ नहीं किया. 

'संपत्ति का आरक्षण खत्म होगा'
प्रवक्ता नीरज कुमार ने आगे कहा कि इस बार पारिवारिक आरक्षण खत्म होगा, संपत्ति का आरक्षण खत्म होगा. यह नहीं चलने दिया जाएगा. सामाजिक न्याय का ढोंग रखिएगा, दूसरी तरफ दलित पिछड़ों की बात करके संपत्ति अर्जित करिएगा. लालू जी को उनके बेटे ने राजनीतिक रूप से नजरबंद कर दिया है.

'तेजस्वी की बेरोजगारी पर बात तब सुनी जाएगी'
प्रवक्ता नीरज कुमार ने आगे कहा कि तेजस्वी की बेरोजगारी पर बात तब सुनी जाएगी, जब वे लालू प्रसाद को राजनीतिक रूप से अयोग्य घोषित कर देंगे. वही मंत्री श्रवण कुमार ने भी इंडिया गठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता से पूछना चाहिए कि उनकी जब बिहार में सरकार थी. तब उनके कार्यकाल के दौरान कितने लोगों को नौकरी दी गई थी. हमारी सरकार ने जो कमिटमेंट किया है कि 2025 तक के चुनाव से पहले दस लाख लोगों को नौकरी देंगे. उसे जरूर पूरा करेगी.

इनपुट- ऋषिकेश कुमार, नालंदा

यह भी पढ़ें- पप्पू...लप्पू...घप्पू या सप्पू, कौन बनेगा प्रधानमंत्री? इंडी गठबंधन पर अश्विनी चौबे का कटाक्ष

{}{}